:: टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका लगाने के लिए चलेगा अभियान ::
इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले में बच्चों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिये सघन टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े के निर्देशन में चलेगा। अभियान को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिये जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीणा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अभियान चरणबद्ध रूप से आयोजित करें, समय सीमा का विशेष ध्यान रखे। कोई भी बच्चा सर्वे एवं टीकाकरण से वंचित नहीं रहें।
बताया गया है कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा। जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को सभी टीके लगाने के लिये सघन अभियान चलेगा। जिले में 15 दिसम्बर,2018 तक समस्त जनसंख्या का घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य होगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम तथा समाजकार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित विभिन्न विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। श्रीमती नेहा मीना ने अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान में कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं, यह विशेष ध्यान दिया जाये।
बताया गया कि सितम्बर 2017 के पूर्व जिले का पूर्ण टीकाकृत बच्चों (एफआईसी) का प्रतिशत 76 था। सितम्बर 2017 में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया था। अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2017 एवं जनवरी 2018 में सघन मिशन इन्द्रघनूष टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के पश्चात सर्वेक्षण में जिले का पूर्ण टीकाकृत बच्चों (एफआईसी) का प्रतिशत 92 पर पाया गया। सितम्बर 2017 के पश्चात कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ है, पूर्ण टीकाकृत होने के लिये बच्चे को 5 साल में 7 बार टीकाकरण किया जाता है, जिसके अंतर्गत उन्हें 9 तरह के टीके लगवाकर 10 बीमारियों से बचाव किया जाता है। आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि जन्म से लेकर 5 वर्ष के बीच किसी का बच्चा टीकाकरण से छूटा हो तो नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र में ले जाकर अपने बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।
उमेश/पीएम/12 दिसम्बर 2018