मुंबई, देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक, ऐक्सिस बैंक ने आज ‘क्विकपे होम लोन’ लॉन्च किया। ‘क्विकपे होम लोन’ अपने तरह की पहली होम लोन पेशकश है, जिससे घर खरीदने वाले लोन के ब्याज पर भारी बचत कर सकेंगे। इंडस्ट्री के चलन के विपरीत, क्विकपे होम लोन वैकल्पिक कर्ज अदायगी संरचना प्रदान करेगा, जिसमें ग्राहक बकाया राशि पर ब्याज के साथ-साथ उतनी ही राशि के मूलधन का भुगतान करता है। इस प्रकार, इक्वेटेड मूलधन के साथ-साथ घटती ब्याज राशि के चलते मासिक किश्त घटता जायेगा। परिणामस्वरूप, होम लोन की पूरी अवधि के दौरान भुगतान की गई कुल ब्याज राशि कुल मिलाकर कम होगी, जिससे ग्राहक को लाभ होगा। ईएमआई के बजाये, ग्राहक घटते मासिक किश्तों का भुगतान करेगा। हालांकि शुरूआती किश्तंे अधिक की होंगी , लेकिन लोन की अवधि के दौरान किश्त की राशि घटती जायेगी।