स्टार रेटिंग के अंक जुटाने की तैयारी शुरू
भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम स्टार पांच और सात के लिए दावा करेगा। नगर निगम ने स्टार रेटिंग के अंक जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन दावा करने के लिए 31 दिसंबर तक की तारीख तय है। इसके बाद केंद्र से टीम आएगी, जो निगम द्वारा किए गए दावों की जांच करेगी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के पैरामीटर्स में स्टार रेटिंग को शामिल किया गया है। इसमें 1 और 2 स्टार के लिए निगम खुद को सत्यापित करेगा। जबकि 4 स्टार के लिए राज्य सरकार सत्यापित करेगी। वहीं, 5 और 7 स्टार रेटिंग के लिए शहरी विकास मंत्रालय की टीम भौतिक सत्यापन के बाद सत्यापित करेगी। यदि निगम को 7 रेटिंग मिलती है तो इसके 1000 अंक मिल जाएंगे। जबकि ओडीएफ डबल प्लस सत्यापित होने पर 250 अंक मिलेंगे। इस तरह कुल 1250 अंक मिलेंगे। वैज्ञानिक तरीके से कचरे का अपशिष्ट प्रबंधन प्रमुख है। कचरे को तीन तरह से प्रबंधन किया जाना है, जिसमें री-सायकल, रिड्यूज और रियूज शामिल है। इसके 60 अंक हैं। आदमपुर छावनी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के तहत कचरे से बिजली और खाद बनाई जानी है। लेकिन प्लांट को चालू होने में दो साल का समय लगेगा। लिहाजा, निगम ने आदमपुर छावनी में रोजाना 400 टन कचरे से खाद बनाने का प्लांट शुरू कर दिया है। यहां निजी कंपनी को एक साल के लिए खाद बनाने का काम सौंपा गया है। बाकी बचे हुए कचरे को भानपुर खंती और बायोमिथेन प्लांट में खपाया जा रहा है। प्लास्टिक वेस्ट को निष्पादन के लिए भानपुर स्थित प्लांट भेजा जा रहा है। स्टार रेटिंग के लिए जो शर्ते तय की है उनमें निकायों द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण और उसके परिवहन में 1 स्टार पाने के लिए 60 प्रतिशत और 2 स्टार रेटिंग के लिए 80 प्रतिशत कार्य होना जरूरी है। यदि इस कार्य में निकाय 100 प्रतिशत काम कर रहा है तो उसे 3 स्टार रेटिंग दी जाएगी।
गीला, सूखा कचरा व हानिकारक अपशिष्ट को अलग-अलग करने के लिए निकायों को 25 प्रतिशत काम करने पर 1 स्टार, 50 प्रतिशत कार्य में 2 स्टार, 80 प्रतिशत काम पर 3 स्टार और 100 प्रतिशत पर 4 स्टार रेटिंग का प्रावधान किया गया है। शहर के सावर्जनिक व व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रत्येक 50 से 100 मीटर में हरे-नीले कूड़ेदान की उपलब्धता के रेटिंग निर्धारित हैं। यदि यह कार्य 20 प्रतिशत किया है तो 1 स्टार, 50 प्रतिशत है तो 2 स्टार, 80 प्रतिशत पर 3 स्टार और 100 प्रतिशत हो तो 4, 5 और 7 स्टार दिए जाएंगे। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के आधार पर इस स्लैब में स्टार निर्धारित किए गए हैं। जिन निकायों में थोक अपशिष्ट उत्पादकों की सूची तैयार है, उन्हें 1 स्टार, नियम के आधार पर रहवासी संघों द्वारा थोक अपशिष्ट उत्पादकों को चिन्हित कर अधिकारियों को प्रेषित करने पर 2 स्टार, निकायों में कचरा उत्पादकों द्वारा नियमों का पालन किए जाने पर 3 व 4 स्टार दिया जाएगा। वहीं रहवासी संघों द्वारा थोक अपशिष्ट उत्पादकों के नियमों के पालन पर 5 स्टार रेटिंग दी जाएगी। इस श्रेणी में सात भाग किए गए है। प्रमुख तौर पर वैज्ञानिक तरीके से 25 प्रतिशत कचरे का प्रसंस्करण (री-साइकलिंग) करने पर 1 स्टार, 50 प्रतिशत पर 2 स्टार, 75 प्रतिशत पर 3 स्टार और 100 प्रतिशत करने पर 4, 5 और 7 स्टार रेटिंग की जाएगी। शहर के सभी चिन्हित खंतियों का उपचार करने पर भी रेटिंग दी जाएगी। प्रोजेक्ट तैयार होने पर 1 स्टार, योजना स्वीकृति के लिए 2 स्टार, कार्य शुरू होने पर 3 स्टार, कार्य 75 प्रतिशत होने पर 5 स्टार और 100 प्रतिशत कार्य और प्रोजेक्ट पूरा होने पर 7 स्टार रेटिंग दी जाएगी। इस संदर्भ में नगर निगम के अपर आयुक्त एमपी सिंह का कहना है कि स्टार रेटिंग की तैयारी लगभग पूरी है। 5 और 7 स्टार रेटिंग के लिए डाक्यूमेंटेशन का काम चल रहा है। 31 दिसंबर से पहले दावा प्रस्तुत किया जाएगा।
सुदामा/14दिसंबर2018