(श्योपुर) सब इंजीनियर व सहायक लेखा अधिकारी की मारपीट मामले में नपाध्यक्ष पर मामला दर्ज

श्योपुरr (ईएमएस)।नगर पालिका में सहायक लेखा अधिकारी व सब-इंजीनियर की मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच के बाद नपा अध्यक्ष सहित ५-६ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मारपीट व अवैध निरोध में रखने की धारा भी जोड़ी है।जानकारी के अनुसार
सब-इंजीनियर विकास महतो व सहायक लेखा अधिकारी पुष्पेंद्र अहिरवार ने २ दिसंबर की रात को गायब होने के बाद अचानक तीन-चार दिन बाद लौटकर आए और नपा अध्यक्ष सहित ७-८ लोगों पर मारपीट के आरोप लगाए। जबकि इसके पहले ४ दिसंबर की शाम को नपा अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता की भी मारपीट सीएमओ सहित अन्य द्वारा कर दी गई। जिसमें पुलिस ने तत्काल एफआईआर कर ली। वहीं सहायक लेखा अधिकारी पुष्पेंद्र अहिरवार व सब-इंजीनियर विकास महतो के आवेदन पर से जांच शुरु कर दी। जिसे बीते रोज यानी बुधवार को कंपलीट कर लिया गया। आवेदक सहायक लेखा अधिकारी व सब-इंजीनियर द्वारा बताई गई घटना को पुलिस ने जांचा, जिसमें मारपीट व उन्हें अवैध निरोध में नपा अध्यक्ष द्वारा रखने की बात पाई गई। जिसमें गुरुवार को पुलिस ने नपा अध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, देशराज जाट व ५-६ अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, हरिजन एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

राजेश शर्मा १४ दिसंबर २०१८