(इन्दौर) गुरू तेगबहादुर हॉस्पिटल में दो दिनी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आज से –

इन्दौर (ईएमएस)। अग्रसेन महासभा एवं गुरू तेगबहादुर चेरिटेबल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 14 एवं 15 दिसंबर को स्व. मोडीलाल अग्रवाल एवं श्रीमती पार्वतीबाई अग्रवाल की स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे नंदानगर स्थित गुरू तेगबहादुर हॉस्पिटल पर होगा। महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल पंप, संयोजक रामनारायण अग्रवाल एवं जीटीबी हॉस्पिटल के अध्यक्ष सरदार जसबीरसिंह गांधी तथा डॉ. एस.एस. उबेजा ने बताया कि जरूरतमंद मरीज शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे तक नंदानगर जीटीबी हॉस्पिटल पहंुचकर अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। अब तक 100 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की जांच प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा करने के बाद ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया जाएगा। चयनित मरीजों के ऑपरेशन जीटीबी हॉस्पिटल पर निःशुल्क किए जाएंगे बल्कि जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क औषधि एवं चश्में भी भेंट किए जाएंगे।
उमेश/पीएम/13 दिसम्बर 2018