(इन्दौर) प्राचीन अखंड धाम आश्रम के संत और भक्त मिलकर कल से घर-घर जाकर देंगे न्यौता –

:: अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरियाँ ::
इन्दौर (ईएमएस)। बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पर 22 से 28 दिसंबर तक होने वाले अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के लिए आश्रम से जुड़े संतों एवं भक्तों की टीम द्वारा 15 से 22 दिसंबर तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकालकर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा।
आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष डॉ. योगेंद्र महंत, संयोजक देवकृष्ण सांखला एवं अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने बताया कि प्रभातफेरी का शुभारंभ 15 दिसंबर को प्रातः 6 बजे अग्रसेन नगर, छत्रपति नगर, महावीर नगर, से विंध्याचल नगर एवं रामचंद्र नगर होते हुए प्रभातफेरी के साथ होगा। आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सान्निध्य एवं संत राजानंद के मार्गदर्शन में इस टीम में आश्रम के संत और भक्त मिलकर भजन गाते हुए इन क्षेत्रों के रहवासियों को संत सम्मेलन का न्यौता देंगे। रविवार 16 दिसंबर को हुकमचंद कालोनी, रामानंद नगर, नगीन नगर, भोलेनाथ कालोनी, धर्मराज नगर, तिरूपति नगर, बिजासन कालोनी, सोमवार 17 को कालानी नगर, मंगलवार 18 को सुखदेव नगर, अंजनि नगर, आराधना नगर, व्यंकटेश नगर, शिक्षक नगर, लोकनायक नगर, बुधवार 19 को अंबिकापुरी से विद्यापैलेस होते हुए छोटा बांगड़दा, गुरूवार 20 को संगम नगर, स्कीम 51, शुक्रवार 21 को द्वारकाधीश नगर, पल्हर नगर एवं पंचवटी नगर तथा शनिवार 22 दिसंबर को किला मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकालने का कार्यक्रम बनाया गया है। सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार 22 दिसंबर को दोपहर 3 बजे जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज के सान्निध्य एवं ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी की अध्यक्षता में होगा। सम्मेलन में प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक देश के जाने-माने संत-विद्वानों के प्रवचन होंगे। सांय 8 बजे से सागर के वसंुधरा लोककला कृषक संस्थान के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
उमेश/पीएम/13 दिसम्बर 2018