:: इन्दौर आगमन पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का समाजबंधुओं द्वारा सम्मान ::
इन्दौर (ईएमएस)। अग्रवाल समाज के पितृपुरूष महाराजा अग्रसेन की कर्मस्थली अग्रोहा के विकास के लिए गठित अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा दिल्ली में कनाट प्लैस एरिया में देश के विभिन्न शहरों से आने वाले अग्रबंधुओं के लिए महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर, अग्रसेन के साहित्य एवं पौराणिक संदर्भों की लायब्रेरी एवं ठहरने के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रस्ट ने इस योजना पर 20 करोड़ रू. की लागत प्रस्तावित की है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक हजार मीटर भूमि आवंटित की है।
अग्रोहा विकास ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेशकुमार गुप्ता एवं संगठन महामंत्री सुमनकुमार गुप्ता ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान ट्रस्ट की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किशोर गोयल द्वारा कालानी नगर चौराहे पर आयोजित स्वागत समारोह में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्रोहा के विकास के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी अग्रबंधुओं के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लैस एरिया में एक हजार मीटर जमीन आवंटित की है जिस पर उक्त योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय मंत्री मनोज जिंदल एवं ट्रस्टी गिरधारी अग्रवाल भी उपस्थित थे। ट्रस्ट की प्रदेश इकाई की ओर से अध्यक्ष किशोर गोयल के नेतृत्व में अरविंद वेल्यूअर, अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष शिव गर्ग, कालानी नगर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, शीतल तोड़ीवाला, दीप्ति अग्रवाल, तृप्ति गोयल, अभय अग्रवाल ने भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों का स्वागत किया। संचालन किशोर गोयल ने किया और आभार माना राजेश अग्रवाल ने। ट्रस्ट की ओर से सभी पदाधिकारियों ने समाजबंधुओं से आग्रह किया कि वे वर्ष में एक बार पांचवा धाम मानकर अग्रोहा की यात्रा और दर्शन अवश्य करें।
उमेश/पीएम/13 दिसम्बर 2018
संलग्न चित्र – अग्रोहा विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों के सम्मान एवं स्वागत समारोह में मौजूद शहर के समाजबंधु।