निर्यात में मामूली वृद्धि

नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) मौजूदा वर्ष में नवंबर 2018 में भारतीय निर्यात 0.8 प्रतिशत बढ़कर 26.50 अरब डॉलर हो गया है जबकि इससे पिछले वर्ष इसी माह में यह आँकड़ा 26.29 अरब डॉलर रहा था।
सरकार द्वारा शुक्रवार को यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में नवंबर 2018 तक कुल निर्यात 15.48 प्रतिशत बढ़कर 351.99 अरब डॉलर हो गया है।
आँकड़ों में कहा गया है कि नवंबर 2018 में आयात 4.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43.17 अरब डॉलर रहा है। नवंबर 2017 में आयात 41.39 अरब डॉलर का था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर 2018 तक कुल आयात 14.71 प्रतिशत बढ़कर 345.64 अरब डॉलर हो गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आँकड़ा 301.31 अरब डॉलर रहा था।
नवंबर 2018 में व्यापार घाटा वर्ष 2017 के 15.10 अरब डॉलर से बढ़कर 16.67 अरब डॉलर हो गया है। चालू वित्त वर्ष में कुल व्यापार घाटा 76.19 अरब डॉलर हो गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 61.58 अरब डॉलर था।
नवंबर 2018 में पेट्रोलियम उत्पाद के निर्यात में 42.68 प्रतिशत, जैविक एवं अजैविक उत्पाद में 12.6 प्रतिशत, दवा एवं फार्मा 3.2 प्रतिशत, कपड़ा 8.29 प्रतिशत और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद में 37.07 प्रतिशत की तेजी आयी है। आलोच्य अवधि में पेट्रोलियम उत्पाद में 41.31 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद में 0.29 प्रतिशत, बिजली की तथा अन्य मशीनरी में 7.66 प्रतिशत, कोयला में 12.51 प्रतिशत और जैविक एवं अजैविक उत्पादों में 10.77 प्रतिशत की तेजी अायी है।