सागर ( ईएमएस)। सभी तनाव मुक्त रहने के लिए जीवन कौशल शिक्षा आवश्यक है। उक्त विचार शासकीय हाई स्कूल मेनपानी की प्राचार्य श्रीमती अन्जू श्रीवास्तव ने शासन द्वारा जारी कलेण्डर के अनुसार प्रत्येक शनिवार को मध्यान्तर के पश्चात आयोजित होने वाले जीवन कौशल शिक्षा के कार्यक्रम में व्यक्त किये इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर मनोज नेमा शहीन एजाज एवं अर्चना लता कुर्मी सहित समस्त स्टाप उपस्थित था।
कार्यक्रम की शुरूआत में प्राचार्य श्रमति अन्जू श्रीवास्तव ने कहा कि इस जीवन कौषल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को स्वजागरूकता, सम्प्रेषण, हमारे संबंध, किशोर अवस्था से परिचय, स्वाथ्य, पोशण, जेन्डर, हिंसा एवं प्रजनन स्वाथ्य इन नौ बिन्दुओ पर यदि बच्चों को विस्तार से जानकारी दी जाये तो अपना मानसिक शारीरिक आर्थिक एवं सामाजिक तनाव से मुक्त रह कर आगे बढ़ सकता है। उनहोने कहा कि उक्त बिन्दुओं के माध्यम से ही बच्चा आगे बढ़कर अपना नाम रोशन कर सकता है। मास्टर ट्रेनर मनोज नेमा शहीन एजाज एवं अर्चना लता कुर्मी ने अपने-अपने उद्धबोधन में कहा कि जीवन कौशल शिक्षा के माध्यम से बच्चे का सर्वागीण विकास होता है। उन्होने कहा कि शासन का यह प्रोग्राम कक्षा आठ से प्रारभ्भ होना चाहिए क्योंकि कक्षा आठवीं के बच्चे भी उक्त समस्याओं से अवगत होते है उनको इस प्रकार की शिक्षा देने से उनका भी विकास के साथ-साथ तनाव मुक्त रहेंगें। इस अवसर पर विशाल चौबे, राजेष दुबे, शैलजा चौहान, विनीता सोनी उपस्थित थीं।