नयी दिल्ली 19 दिसंबर (वार्ता) लोकसभा की बिहार में 40 सीटों पर गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की समस्या और गहरी होती प्रतीत होती है क्योंकि इसके एक प्रमुख सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने चेतावनी दी है कि अभीतक सीटों को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई है जिसका ‘नुकसान’ हो सकता है।
श्री पासवान के पुत्र एवं लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को ट्वीट करके कहा,“गठबंधन (बिहार में) की सीटों को लेकर कई बार भाजपा के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे ‘नुक़सान’ भी हो सकता है।”
उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्ववाली) के राजग गठबंधन से निकलने की चर्चा करते हुए कहा,“दोनों के जाने के बाद राजग गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है। ऐसे समय में भाजपा गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें।”