रायपुर, ईएमएस)। बंगाल की खाड़ी में रविवार को बने चक्रवात की वजह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बदली छाई हुई है। बदली होने की वजह से ठंड में वृद्वि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक दो दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के हालात रहेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड अंबिकापुर और पेंड्रा रोड में दर्ज की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बस्तर के न्यूनतम तापतान में वृद्वि दर्ज की गई है और सरगुजा संभाग में गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बदली की वजह से हवा में नमी है। बदली होने की वजह से रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
दामोदर/मंजू/17दिसंबर