उप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार

लखनऊ 17 दिसम्बर(वार्ता) कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में जुटा हैै।
मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने सोमवार को अपने-अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इसमें रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। हालांकि सत्र संक्षिप्त होगा। सरकार की प्राथमिकता अनुपूरक बजट पास कराने की होगी। 19 दिसम्बर को अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।
सोमवार की सुबह सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदस्यों से अपील की कि वे सदन को सुचारू संचालन के लिए सहयोग करें।
हालांकि, मुख्य विपक्षी दल के नेता और समाजवादी पार्टी(सपा) सदस्य राम गोविंद चौधरी इस सत्र में अस्वस्थ्य होने केे कारण अनुपस्थित होंगे। पार्टी उनके स्थान पर किसी अन्य नेता काे नामांकन करेगी।
विपक्षी राजनीतिक दलों ने रणनीति तय करने के लिए विधायक दल की बैठक बुलायी है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को तीन बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शाम को तथा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधायक दल की बैैठक पांच बजे बुलायी है।
विपक्षी नेता इस सत्र में एकजुट होकर कानून व्यवस्था, गन्ना मूल्य तथा अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगेे। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लालू ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों का सामना करने से डर रही है इसलिए सिर्फ नाम के लिए शीतकालीन सत्र आयोजित किया है।
उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में हुई घटना में एक पुलिस निरीक्षक को गोली मार दी गई। भर्ती अभियान में देरी और भ्रष्टाचार के मामले विपक्ष सत्र के दौरान सदन में उठायेगा। सत्र के दौरान विपक्ष बुलंदशहर की घटना, प्रदेश में कानून-व्यवस्था तथा किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दे उठायेगी।
कांग्रेस के नेता ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता राज्य में कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या और बिजली शुल्क में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करने के मकसद से बैठक करेंगे। विपक्ष एकजुट होकर रणनीति तैयार करेगा और जन समस्याओं को सदन में उठाएगा। जनता से किये गये वादों को पूरा नहीं करने के मुद्दे पर हम सरकार को घेरेंगे और जनता के समक्ष सरकार की पोल खोलेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अनुपूरक बजट 19 दिसम्बर को विधानसभा मेें पेश किया जायेेगा। सत्र के पहले दिन लखीमपुर खीरी सीट से भाजपा विधायक रहे राम कुमार वर्मा कोे श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक पूरे दिन के लिये स्थगित कर दी जायेगी। लखीमपुर खीरी के निघासन से भाजपा विधायक रामकुमार वर्मा का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में गत 30 सितम्बर को निधन हो गया था। दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जायेेगा। 20 दिसंबर को अनुपूरक बजट पास हो जाने की उम्मीद है।
भंडारी
वार्ता