कोलकाता/दार्जलिंग 18 दिसंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फेथाई से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है अौर यहां रविवार से बारिश तथा तेज हवाएं चल रही है। दार्जलिंग में हिमपात होने से सांदक्फू चोटी पर 100 पर्यटक फंसे हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चक्रवाती तूफान से विमानों की उड़ान का समय, रेलगाड़ियों की आवाजाही, राजमार्गों पर यातायात में असामान्य देरी हो रही है। दक्षिणी बंगाल में रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे क्षेत्र में ठंड बढ़ी है और आर्द्र मौसम बना हुआ है।
दार्जलिंग और सिलीगुड़ी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उत्तर बंगाल की ऊपरी चोटियों पर हिमपात और बारिश होने से यहां जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा पर समुद्र स्तर से 3636 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल सांदक्फू में तीन इंच हिमपात हुआ है। मंगलवार तड़के से ही यहां 100 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान यहां तापमान में और अधिक कमी होने, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी चोटियों पर हिमपात होने का अनुमान जताया है।
दिनेश जितेन्द्र
वार्ता