ममता बनर्जी ने कवि जिबानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

कोलकाता,22 अक्टूबर(वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कवि जिबानंद दास काे उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है।
सुश्री बनर्जी ने अाज एक टवीट् कर कहा“ कवि जिबानंद दास को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, मैं जब रेल मंत्री थी तो मैंने उनकी कविताओं ‘रूपाेशी बांगला’ के नाम पर एक रेलगाड़ी का नाम रखा था।”
उनका जन्म 17 फरवरी 1899 को हुआ था और उन्होंने बंगाली साहित्य को आधुनिक कविताओं की सौगात दी थी। यह वह समय था जब गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की सौंदर्यबोध(रोमेंटिक) आधारित कविताओं का सबसे अधिक प्रभाव था।
वह आधुनिक बंगला साहित्य के सबसे अधिक मशहूर कवि माने जाते हैं और उन्हें 1953 में आल बंगला रवीन्द्र लिटरेचर कनवेेंशन में रवीन्द्र स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनका निधन 22 अक्टूबर 1954 को हुआ था ।वह कोलकाता में एक ट्रामकार दुर्घटना में घायल हो गए थे।
उनकी मशहूर कृतियाें में रूपोशी बांगला, बनलता सेन, महापृथिबी और श्रेष्ठ कविता शामिल है।
जितेन्द्र
वार्ता