दतिया (ईएमएस) ।शासकीय औपचारिकेत्तर के अनुदेशकों की बैठक २० दिसंबर को आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए संघ जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव केसी कुशवाहा ने बताया कि नई सरकार ने अपने घोषणा पत्र के ९वें स्थान पर औपचारिकेत्तर की मांग जारी गई है। वर्ष २००० में इसी सरकार ने शासकीय औपचारिकेत्तर को नौकरी से निकाला था अब वही सरकार फिर से नौकरी में रखने को तैयार हो गई है। घोषणा पत्र में यह कहा गया है कि जिन अनुदेशकों का न्यायालय में प्रकरण चल रहा है उन सभी अनुदेशकों को जल्दी से जल्दी संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति करेंगे। यह वचन पत्र मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा घोषित किया है। इसी संबंध में २० दिसम्बर को दतिया और २६ दिसम्बर को भोपाल में राज्य शिक्षा केन्द्र पर प्रांतीय बैठक होगी।
राजेश शर्मा १९ दिसंबर २०१८