ग्वालियर (ईएमएस) । जीवाजी यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह २८ फरवरी को हो सकता है। जेयू के अफसरों ने तारीख तय करके राजभवन भेज दी है। राजभवन की सहमति का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, इसके लिए परीक्षा और गोपनीय विभाग के अफसरों से कहा गया है कि पेंडिंग रिजल्ट जल्द निकलवाएं ताकि मेरिट लिस्ट बनाई जा सके।
जेयू में दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन द्वारा पूछा गया था कि जेयू में दीक्षांत समारोह कब आयोजित किया जाएगा। जेयू की ओर से कहा गया कि फरवरी में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। राजभवन ने तारीख मांगी थी। जेयू के प्रभारी रजिस्ट्रार आईके मंसूरी ने २८ फरवरी को समारोह आयोजित करने के बारे में पत्र भेजा है। अब तारीख पर सहमति का इंतजार किया जा रहा है।
राजेश शर्मा १९ दिसंबर २०१८