पंचायत चुनावों में पदों के मुकाबले कम दावेदार : शिअद ने जताई गड़बड़ी की आशंका

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (वार्ता) पंजाब में पंचायत चुनावों में सरपंचों के पदों की संख्या के मुकाबले दावेदारों की संख्या कम होने को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आशंका जताई है कि चुनाव के नाम पर ‘नाटक‘ ही होगा।
शिअद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ़ दलजीत सिंह चीमा ने प्रदेश चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि ग्राम सरपंचों के 13726 पदों के लिए केवल 9700 इच्छुकों ने नामांकन दाखिल किया है।
उन्होंने कहा कि इसका मतलब सैकड़ों पदों के लिए कोई दावेदार नहीं है तथा पद के लिए कोई प्रतियोगिता नहीं है।
उन्होंने कहा कि पंचों के 85000 पदों के लिए केवल 27000 दावेदार हैं। इसका मतलब दो तिहाई पदों के लिए कोई दावेदार नहीं है।
डॉ़ चीमा ने आयोग से मीडिया में आये इन आंकड़ों की सच्चाई की पुष्टि करने तथा यदि कोई त्रुटि है तो सही आंकड़े जारी करने का भी अनुरोध किया है।
सं महेश विजय
वार्ता