लखनऊ 20 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने आगरा के ताजगंज पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना की सीबीसीआईडी से जांच कराने के निर्देश सरकार को दिए हैं ।
शून्य प्रहर में समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य एवं नेता विरोधी दल अहमद हसन ,अरविन्द सिंह तथा असीम यादव ने आगरा के ताजगंज इलाके का मुद्दा उठाया जिसमें कहा गया कि पुलिस चौकी एकता के तहत निजी दुकान दुर्गा बिल्डिंग मटेरियल परिसर के पास दीपावली की पूर्व संख्या पर 19 अक्टूबर को कुछ युवक ताश खेल रहे थे । सदस्यो का आरोप था कि पुलिस ने ताश खेलने के आरोप में युवकों को पकड़कर घूस लेकर पांच-पांच हजार रुपये लेकर निजी मुचलके पर रिहा किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने रॉकी नामक युवक को गोली मार दी ।
सदस्यों का कहना है कि इस मामले में चौकी पर तैनात कांस्टेबल अनिल ने इस मामले में 16 बेगुनाहओं को नामजद कर दिया । नेता विरोधी दल श्री हसन ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और सूचना पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने के साथ मामले की सीबीसीआईडी से जांच कराई जाये।
नेता सदन डा0 दिनेश शर्मा ने सदन को तथ्यों से अवगत कराते हुए कहा कि आरोपियों ने पुलिस कांस्टेबल अनिल के घर घुसकर तोड़फोड़ की और उसकी पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट भी । पुलिस पर घूस लेने के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें छोड़ा था। इस मामले की जांच निष्पक्षता से की जा रही है और जांच किसी दूसरे जिले से करा दी जायेगी। किसी भी बेगुनाह को फंसाया नहीं जायेगा और सीबीसीआईडी जांच की जरुरत नहीं है ।
सभापति रमेश यादव ने सूचना पर व्यवस्था देते हुए कार्य स्थगन अस्वीकार करते हुए सरकार को मामले की सीबीसीआईडी से जांच कराने के निर्देश दिए हैं ।
त्यागी प्रदीप
वार्ता