करीब ३९ साल बाद किन्नरों का अंतर्राज्यीय सम्मेलन देवास में होगा। देशभर से किन्नर जुटेंगे। पंद्रह दिनी आयोजन की शुरूआत एक जनवरी को होगी। मंगलमुखी परिवार ने एबी रोड के गुलशन गार्डन पर तैयारी शुरू कर दी है। सलमा नायक बड़नगर ने बताया कि तीन बड़े डोम बनाए जा रहे हैं। मां चामुंडा और तुलजेश्वरी माता की पूजा के साथ शुरूआत होगी। १९८० में जवाहर चौक पर हुए आयोजन में जागीरदार पीरू को गुलाब के पूâलों से तोला गया था। इस बार होने वाले सम्मेलन में सयाजी द्वार से कलश यात्रा निकाली जाएगी। बाहर से आ रहे बुजुर्ग किन्नरों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे।