इंदौर, २२ दिसंबर । साफ-सफाई का काम सही ढंग से न करने और लगातार लापरवाही बरतने के साथ हाजरी लगाकर बिना काम करे घर चले जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। स्थायी कर्मचारी को सस्पेंड करने के साथ मस्टर को नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है। इन्हें काम पर वापस लेने के लिए कर्मचारी नेता दबाव बना रहे हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उन्होंने अब समाज के जरिए दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। सफाईकर्मियों के लिए अब वाल्मीकि समाज ने मोर्चा खोलने के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
निगम प्रांगण में समाज के वरिष्ठ पटेल लेखराज नरवले की अध्यक्षता में चारों पंचायतों की शुक्रवार को हुई बैठक में काम बंद करने का पैâसला लिया गया। बैठक में प्रताप करोसिया, शिव घावरी, लीलाधर करोसिया, सुभाष धोलपुरे, राजेश करोसिया और इंटक के राष्ट्रीय सचिव महेश फतरोड सहित कई समाजजन मौजूद थे।
(उमेश/अर्चना पारखी)