(इंदौर) एक नंबर विधानसभा में ६०० ट्यूबवेल हेतु बोरिंग होगी : कलेक्टर से मिले शुक्ला 

इंदौर, १७ दिसंबर (ईएमएस)। चुनाव जीतने से पहले विधायक संजय शुक्ला ने एक नंबर विधानसभा में ६०० बोरवेल कराने का वादा किया था। वे इस वादे को पूरा करने की कवायद में लग गए हैं। विधानसभा में बोरिंग कराने के लिए उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात की है। गर्मी के पहले-पहले क्षेत्र में अधिक से अधिक बोरवेल करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि जनता को पानी की किल्लत न झेलनी पड़े।
चुनाव के दौरान शुक्ला ने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि पानी की किल्लत दूर करने के लिए वे ६०० बोरवेल कराएंगे। इस वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने कलेक्टर निशांत वरवड़े से मुलाकात की ताकि गर्मी के दिनों में बोरवेल पर लगने वाले प्रतिबंध के पहले अनुमति ली जा सके। परमिशन मिलते ही बोरवेल करने का काम शुरू होगा।
(उमेश/अर्चना पारखी)