राजधानी में प्रदूषण के लिए केन्द्र , हरियाणा और पंजाब सरकारें जिम्मेदार:केजरीवाल

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर(वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बदतर होती स्थिति के लिए केन्द्र , पंजाब और हरियाणा सरकाराें को जिम्मेदार ठहराया हैै।

श्री केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा“ राजधानी में पहले प्रदूषण एक निश्चित सीमा में था लेकिन इस बार केन्द्र ,हरियाणा और पंजाव सरकारों की वजह से राजधानी के लोगों को प्रदूूषण की इस स्थिति का सामना करना पड़ा हैै।”
उन्होेंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद केन्द्र ,हरियाणा और पंजाव सरकारें कोई भी कदम उठाने की इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि इन राज्यों के किसान अपनी अपनी प्रांतीय सरकाराें से परेशान हैं।
गौरतलब है कि इन तीनों राज्यों के किसानों ने धान की कटाई के बाद बाकी बचे अवशेषों पराली को जलाना शुरू कर दिया है और इसका जहरीला धुंआ राजधानी में प्रदूूषण के स्तर को बढ़ा रहा है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और एजेंसियों को युद्व स्तर पर काम करने को कहा है।