सभी मांगलिक प्रसंगों पर गौवंश के गोबर से निर्मित पूजन सामग्री का ही उपयोग करेंगे –

:: समाजसेवी स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के जन्मदिन प्रेरणा दिवस पर शहर के 500 वैश्य प्रतिनिधियों का संकल्प ::
इन्दौर (ईएमएस)। केसरबाग रोड़ स्थित अहिल्या माता गौशाला जीवदया मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज सुबह वरिष्ठ समाजसेवी ब्रम्हलीन रमेशचंद्र अग्रवाल के जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख अग्रवाल-वैश्य संगठनों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने स्व. अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए उन्हें बड़ी शिद्दत से याद किया और गौवंश की साक्षी में संकल्प किया कि भविष्य में सभी तरह के मांगलिक प्रसंगों पर गौवंश के गोबर से निर्मित हवन-पूजन सामग्री का ही उपयोग स्वयं भी करंेगे और अपने स्तर पर आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। विशेष रूप से वैवाहिक कार्यक्रमांे में सात फेरों के समय अग्नि की साक्षी के लिए भी गाय के गोबर से निर्मित ईंधन एवं कंडों का प्रयोग करने का संकल्प लिया गया।
स्व. अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज गौशाला पर सुबह आयोजित भावपूर्ण कार्यक्रम में अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति, शहर के प्रमुख वैश्य संगठनों एवं गौशाला की प्रबंध समिति के तत्वावधान में गौसेवा, गौपूजन एवं पुष्पांजलि के समारोह में अरविंद बागड़ी, दिनेश मित्तल, रवि सेठी, प्रेमचंद गोयल, सुरेंद्र संघवी, किशनलाल ऐरन, माहेश्वरी समाज के लक्ष्मण माहेश्वरी, दिगंबर जैन सामाजिक संसद के राजकुमार पाटोदी, चित्तौड़ा महाजन समाज के राजेंद्र महाजन, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष जगदीश छिरोलिया, खंडेलवाल वैश्य पंचायती सभा के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, सचिव प्रो. राजीव झालानी, कैलाशचंद्र खंडेलवाल, अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, संतोष गोयल, राजेश बंसल पंप, गोविंद सिंघल, राजेंद्र समाधान, शिव जिंदल, अन्नपूर्णा मंदिर के ट्रस्टी श्याम सिंघल, महिला संगठनों की ओर से पुष्पा गुप्ता, शोभा जैन, राधा अग्रवाल, कृष्णकांता अग्रवाल तथा विभिन्न वैश्य संगठनों के प्रवीण कश्यप, गोपाल शाह, सतीश मंगल, राधिकेश सराफ, अमिताभ सिंघल आदि ने स्व. अग्रवाल के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए अहिल्या माता गौशाला के लिए उनके द्वारा किए गए अनूठे प्रकल्पों को अनुकरणीय बताया। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने प्रतीक स्वरूप गौवंश को विशेष रूप से निर्मित लड्डुओं की परोसगारी भी की। गौपूजन के पश्चात सभी गौभक्तों ने कतारबद्ध होकर स्व. अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पण किया और मांगलिक प्रसंगों पर पूजा आदि कार्यक्रमों में गाय के गोबर से निर्मित कंडों के प्रयोग का संकल्प किया। कार्यक्रम की रूपरेखा अरविंद बागड़ी ने प्रस्तुत की, संचालन संजय बांकड़ा ने किया और आभार माना राजेश बंसल ने। प्रारंभ में गौशाला प्रबंध समिति के पुष्पेंद्र धनोतिया, ओमप्रकाश पसारी, सी.के. अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल आदि ने सभी वैश्य प्रतिनिधियों की अगवानी की।