शो, इंडियाज़ बेस्ट डांसर – सीज़न 2, के ऑडिशन राउंड में सब पर छा जाने वाले ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं वरुण डग्गर। मूल रूप से पलवल, हरियाणा के रहने वाले 22 वर्षीय वरुण को अपने घर से भागना पड़ा और डांस के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। वो पिछले चार सालों से स्ट्रीट डांसिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसे ‘बस्किंग’ के नाम से भी जाना जाता है। ऑडिशन के दौरान ही वरुण ने ‘मोह मोह के धागे’ गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से जजों के दिलों को छू लिया। अपनी परफॉर्मेंस के बाद, वरुण भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि डांसिंग प्रॉप के रूप में वो जिस टोपी का इस्तेमाल करते हैं, वो उनकी सबसे अनमोल चीज़ है, क्योंकि वो सड़कों पर परफॉर्म करते समय दर्शकों से पैसे इकट्ठा करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं और अपना गुजारा करते हैं।उनके एक्ट पर उन्हें जज टेरेंस लुइस से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। टेरेंस उनकी पूरी परफॉर्मेंस के दौरान खड़े रहे और यहां तक कि उन्होंने ये भी माना किया कि वो अब उनके फैन बन गए हैं!