ऊर्जा मंत्री ने की इन्दौर के बिजली काल सेंटर की प्रशंसा

इन्दौर । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भोपाल से गुरुवार की शाम बिजली अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान इन्दौर स्थित म.प्र. पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के केंद्रीयकृत काल सेंटर 1912 के कामकाज और तौर-तरीकों की प्रशंसा की गई। यहां की उपभोक्ता संतुष्टि एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया को जबलपुर और भोपाल क्षेत्र में लागू करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, ऊर्जा सचिव विवेक पोरवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे। इन्दौर से विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने काल सेंटर व अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता, मुख्य अभियंता इन्दौर पुनीत दुबे आदि प्रमुख रूप से वीडियो कान्फ्रेंस पर मौजूद थे।