:: एसडीपीएस ग्रुप द्वारा ‘जीतो’ एवं शेरोज सोसायटी के सहयोग से कार रैली एवं किक्रेट स्पर्धा के आयोजन ::
इन्दौर । यदि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था वाला देश बनना है तो महिलाओं को भी आर्थिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता बढ़ानी होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में हालांकि बहुत से सराहनीय काम हो रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की गुंजाइश बाकी है।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन ‘जीतो’ के इन्दौर चेप्टर के अध्यक्ष एवं मेहता एसोसिएट्स के प्रवर्तक हितेन्द्र मेहता ने एसडीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में ‘जीतो’ और ‘शेरोज’ सेवा वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से महिलाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित महिलाओं की कार रैली और क्रिकेट मैच की विजेताओं को पुरस्कार वितरण करते हुए यह बात कही। कार रैली में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो सभी एडवेंचरर समूह की सदस्य हैं। आरटीओ जितेन्द्र रघुवंशी एवं अमित धाकड़ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में एसडीपीएस समूह के अध्यक्ष और ‘जीतो’ म.प्र.-छग झोन के अध्यक्ष कमलेश सोजतिया ने स्पर्धा की जानकारी देते हुए इस बात पर जोर दिया कि महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता के संदेश फैलाने के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। स्वागत भाषण एसडीपीएस की एकेडेमिक डायरेक्टर प्रो. डॉ. आराधना चौकसे ने दिया। अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ कार सजावट के लिए सुदीप्ति और एडवेंचरर समूह की ट्रॉफी श्रेष्ठा गोयल को प्रदान की। अंत में आभार माना प्रो. डॉ. जान्हवी चंदवानी ने। शनिवार 5 मार्च को दोपहर 2 बजे शार्क पूल और उद्यमियों की बैठक शाम 5 बजे एसडीपीएस परिसर खंडवा रोड पर आयोजित की गई है। इसका शुभारंभ राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा करेंगे। सकलेचा ‘जीतो’ इन्दौर चेप्टर द्वारा 9-10 अप्रैल को होने वाली बिजनेस एक्जीबिशन एवं सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन भी करेंगे।