राघव जयसिंघानी ने जीता दोहरा ख‍िताब, अमीषी को महिला एकल ख‍िताब –

:: मनवर्धन, पहल, खुशविन व हुसैन को खिताबी सफलता :: –
इन्दौर । इन्दौर के राघव जयसिंघानी ने राज्य स्तरीय रैंकिग टेनिस टूर्नामेन्ट का पुरूष एकल ख‍िताब और आकाश नंदवाल के साथ पुरूष युगल ख‍िताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। इन्दौर की अमीषी शुक्ला ने महिला एकल, मनवर्धन राखेचा ने अंडर-18 बालक एकल, भोपाल के खुशव‍िन जेफरी व इन्दौर की पहल खराड़कर ने क्रमश: अंडर-14 बालक व बालिका एकल ख‍िताब अपने नाम किये। अंडर-12 बालक एकल ख‍िताब हुसैन सैफी ने जीता।
म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में इन्दौर टेनिस क्लब में खेली गई इस स्पर्धा के पुरूष एकल फायनल में राघव जयसिंघानी (इन्दौर) ने दीप मुनीम (इन्दौर) को 6-1, 6-3 से श‍िकस्त दी। राघव जयसिंघानी ने पुरूष युगल फायनल में आकाश नंदवाल के साथ उत्कर्ष तिवारी व अमन भावसार की जोड़ी को 6-1, 6-1 से परास्त कर दोहरी सफलता अर्जित की। वहीं महिला एकल फाइनल में अमीषी शुक्ला (इन्दौर) ने गणेशी आन्या (इन्दौर) को 3-6, 6-1, 6-2 से हराया। उधर, अंडर-18 बालक एकल फाइनल में मनवर्धन राखेचा (इन्दौर) ने खुशव‍िन जेफरी (भोपाल) को 6-2, 6-3 से, अंडर-14 बालक एकल फायनल में खुशविन जेफरी (भोपाल) ने कनिष्क खथुरिया (इन्दौर) को 6-3, 6-3 से श‍िकस्त दी। अंडर-14 बालिका एकल फायनल में इन्दौर की पहल खराड़कर ने तसनीम तैय्यबी (इन्दौर) को 6-1, 6-0 से परास्त किया। अंडर-14 बालक एकल फायनल में हुसैन सेफी (इन्दौर) ने आरूष जैन (इन्दौर) को 6-1, 7-6 से हराया। स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण मप्र टेनिस संघ के प्रेसीडेंट अनिल महाजन, प्रमोद दीक्षित, मनोज कुकरेजा, अर्जुन धूपर के आतिथ्य में हुआ। संचालन इरफान अहमद ने किया।