पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जबलपुर, । युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सोनकर के नेतृत्व मे पेट्रोल डीजल रसोई गैस मूल्य वृद्धि को लेकर बड़ी ओमती चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। अभिषेक सोनकर ने बताया कि जिस तरह पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों मे वृद्धि से महंगाई अपने चरम पर है उसका सीधा-सीधा असर रोजमर्रा की चीजों पर देखा जा रहा है। भाजपा सरकार का हर वादा जुमला निकला सरकार समस्याओ को दूर करने के बजाय झूठे वायदे कर रही है मूल्य वृद्धि से जनता त्रस्त है लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं प्रदर्शन मे अंकुश चौधरी, प्रवीण चौधरी, राजा घनघोरीया, राजेश गुप्ता, लखन श्रीवास्तव, विक्की सुंदरानी, एजाज़ खान, कृष्णा यादव, अभय ठाकुर, ओम सोनकर, दीपक धूसिया आदि उपस्थित थे।