फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में बढ़े करीब 30 फीसदी, 10 की मौत

नई दिल्ली । देश भर में पिछले कुछ दिनों में लगातार कमी आने के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोविड के केस में एक दिन के अंदर करीब 30 फीसदी का उछाल आया। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2364 नए केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1829 केस आए थे। एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर से 15 हज़ार के पार पहुंच गई है। बता दें कि पिछले दिनों में कोविड के नए मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी देखी गई है। डॉक्टरों ने बताया है कि इस बार कोविड के नए लक्षण देखने को मिल रहे हैं। एचआरसीटी स्कैन में मरीज के फेफड़ों में इंफेक्शन निकल रहा है और डी-डाइमर भी बढ़ा हुआ है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आ रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 532 मरीज और मिले, वहीं महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमण दर 2.13 प्रतिशत दर्ज की गई। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 393 नए मरीज मिले थे, जबकि दो लोगों की इससे मौत हुई थी। जबकि संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,01,660 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 26,198 है।
दिल्ली के बाद महाराष्ट्र के भी आंकड़े डराने लगे हैं। बुधवार को यहां कोरोना के 307 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,600 से अधिक हो गई है। नए मामलों में से 60 फीसदी से ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए। मंगलवार को, राज्य में कोविड-19 266 मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी। राज्य की राजधानी मुंबई में 194 मामले सामने आये जो इस साल 19 फरवरी के बाद से एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले एक पखवाड़े से राज्य में किसी मरीज की महामारी से मौत नहीं हुई है। राज्य में कोविड-19 के 123 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि आठ मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए 13 लोगों में चार बच्चे शामिल हैं।