नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के तहत नियाग्रा फॉल्स में कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के समर्थन से बेफेलो-नियाग्रा तमिल मंदरम और इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ बफेलो ने नियाग्रा फॉल्स स्टेट पार्क के बकरी द्वीप पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान इन संस्थाओं से जुडे वालंटियर्स ने सामूहिक योग में हिस्सा लिया। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। काठमांडू में धरहरा टॉवर पर योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ का संदेश सुंदर लाइट्स के जरिए दिया गया। इस मौके पर सामूहिक रूप से योग भी किया गया।
भारत में अपनी सैंड आर्ट के लिए मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पुरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक शानदार सैंड आर्ट बनाई है। जिस पर सूर्य नमस्कार के पोज को भी दर्शाया गया है। इस दौरान पुरी में समुद्र किनारे कुछ लोगों के एक समूह को इस सैंड आर्ट के पास योग करते देखा गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मस्कट स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को ‘मस्कट योग महोत्सव- 75 दिन, 75 कार्यक्रम’ के तहत योग प्रदर्शन शिविर का आयोजन किया. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। ब्राजील के एक पीस सेंटर में योग करते लोग. यहां के स्पा सेंटर्स में भी योगासन का अभ्यास किया गया। सऊदी अरब में योग का अच्छा-खासा क्रेज हैं। दुबई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास किया गया।