:: शपथ को लेकर अधिकृत घोषणा नहीं हुई, 5-6 अगस्त को संभावना ::
भोपाल/इन्दौर । इन्दौर के नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। वे मुख्यमंत्री से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे। चर्चा है कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनसे चर्चा की है। साथ ही इंदौर के विकास के संबंध में चर्चा हुई है। भार्गव ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से भी मुलाकात की।
पुष्यमित्र भार्गव ने ट्वीट कर मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने कहा कि, जन-जन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए अहर्निश संकल्पित, मध्यप्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश के विकास, अंत्योदय और गरीब कल्याण के लिए समर्पित आपका व्यक्तित्व और कृतित्व मेरे लिए प्रेरणासिन्धु है।
इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा – इन्दौर के नव निर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। इंदौर के विकास के संबंध में उनसे सकारात्मक चर्चा हुई। मुझे प्रसन्नता है कि जनसेवा और विकास के प्रति वे पूर्णत: गंभीर व संकल्पित हैं। वे सेवा के अपने सभी संकल्पों को सिद्ध करें, शुभकामनाएं!
:: प्रदेश अध्यक्ष से भी मिले भार्गव ::
पुष्यमित्र भार्गव ने शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से भोपाल में सपरिवार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। अपने ट्वीट में भार्गव ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि – ‘भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी और शुभंकर प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय भाईसाहब विष्णुदत्त शर्मा जी से भोपाल में सपरिवार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। भाईसाब आपकी संगठननिष्ठा और प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रति स्नेह की भावना से प्रेरणा लेकर मैं इन्दौर की देवतुल्य जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए सदैव संकल्पित और समर्पित रहूँगा, ऐसा आपको विश्वास दिलाता हूँ।
:: शपथ को लेकर अधिकृत घोषणा नहीं हुई ::
इन्दौर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव अब जल्द ही महापौर की कुर्सी संभालेंगे। 5 या 6 अगस्त को उनका शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। हालांकि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा तेज हो गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार भार्गव ने मुख्यमंत्री से शपथ ग्रहण में आने के लिए समय को लेकर भी चर्चा की है। भार्गव के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा समेत तमाम दिग्गज नेताओं के आने की संभावना है।