राजश्री ने लांच किया ऊंचाई का सबसे बड़ा पोस्टर! 

 बहुचर्चित मेगा स्टार्स फ़िल्म ‘ऊंचाई’ का ट्रेलर। राजश्री प्रोडक्शन द्वारा एक के बाद एक 6 पोस्टर्स का अनावरण करने के बाद सितारों की निजी किरदारों की झलक तो मिल ही गयी लेकिन अब ऊंचाई लेकर आ गया है एक ऐसा पोस्टर, जहा पर एक ही साथ, एक ही फ्रेम में दिखेंगे 6 अद्भुत कलाकार, पोस्टर में इनके बीच का तालमेल बता रहा है कि वाकई जिंदगी में अगर मोटिवेशन तगड़ा हो तो जीना कितना हसीन हो जाता है।

सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से उनके होम प्रोडक्शन राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ऊंचाई 11.11.22 को सिनेमाघरों में होगी। आज सामने आए पोस्टर में परिणीति चोपड़ा, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका, पहाड़ों से घिरे एक खेल के मैदान में एक साथ एक छोटा सा डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं।  ऐसा लगता है कि सभी 6, एक गाला समय बिता रहे हैं।