मीनाताई ठाकरे की जयंती मनाने मुम्बई पहुंचे इन्दौर से शिवसैनिक –

इन्दौर । इन्दौर रेलवे स्टेशन से शिवसेना के सबसे दबंग नेता प्रदीप भावसार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मुम्बई के लिए रवाना हुए। पूरे मध्यप्रदेश से भावसार के साथ शिवसैनिक अवंतिका एक्सप्रेस मीनाताई ठाकरे का जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। हर स्टेशन से प्रदीप भावसार के नेतृत्व में एमपी के कार्यकर्ता बैठें। पूरा रेलवे स्टेशन मीनाताई ठाकरे अमर रहे और शिवसेना जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। शिवसैनिक शुक्रवार सुबह मुम्बई पहुंचे।
शिवसेना प्रमुख की माता मीना ताई ठाकरे की जयंती मुम्बई में बहुत बड़े स्तर पर मनाई जाती है। इसमें देशभर से शिवसेना के कार्यकर्ता मुम्बई पहुंचते हैं। इन्दौर से भी शिवसेना के दबंग नेता प्रदीप भावसार के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मुम्बई के लिए निकले। इनके हाथों में मीना ताई ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फोटो थे। नारेबाजी करते हुए शिवसैनिको ने पूरे स्टेशन को शिवसेना मय कर दिया। प्रदीप भावसार के नेतृत्व में अनूप सोलंकी हरीश भावसार मोनू भावसार संजय भावसार सोमरन बेन सोलंकीराधा शर्मा संगीत चौधरीरीटा खरेराधिका कुसमाकर दीपाली शर्मा सन्तोष भावसार गिरजा जोगे दिलीप सोलंकीअनंत पोरवालपंकज सोलंकीहरीश सोलंकी मंशा सोलंकीसचिन चौहानअर्जुन सोलंकीमनोहर मालवीय के साथ पूरे मध्यप्रदेश से शिवसैनिक मुम्बई पहुँचे थे। सभी ने शिवसैनिक पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं रश्मि ताई अरविंद सावंत अन्य से मुलाकात की ओर मध्यप्रदेश में आने का आग्रह किया।
बाला साहेब ठाकरे मध्यप्रदेश में शिवसेना का शेर प्रदीप भावसार को मानते थे। अपना जीवन शिवसेना को समर्पित करने वाले प्रदीप भावसार इन्दौर के साथ ही पूरे प्रदेश से लोगों को मुंबई लेकर गए हैं। पिछले इक्कीस सालों से इसी तरह कार्यकर्ताओं को लेकर भावसार मुम्बई जाते हैं। प्रदीप भावसार जैसे नेताओं के नाम से ही मध्यप्रदेश में शिवसेना पहचानी जाती है। देखिये सालों पुरानी झलकियां जिसमें प्रदीप भावसार का शिवसेना के प्रति समर्पण नजर आ रहा है। भावसार ने तो अपना पूरा जीवन ही शिवसेना को दे दिया।
शिवसेना को मध्यप्रदेश में जिंदा रखने वाले प्रदीप भावसार ने बताया कि बाला साहब ठाकरे के सपने को हम पूरा करना चाहते हैं इसलिए मध्यप्रदेश के शिवसैनिकों की बात उद्धव ठाकरे के सामने रखी। उल्लेखनीय है कि शिवसेना के नाम का उपयोग करने वाले तो इन्दौर में तमाम नेता है लेकिन शिवसेना के लिए काम करने वाले प्रदीप भावसार जैसे लोग ही हैं।