अबीर की यादगार दिवाली

शो ‘मेरे सांई’ में सांई साईं बाबा की भूमिका निभाते हुए अबीर सूफी को भी दिवाली का शौक है और इसके साथ उनकी एक बहुत ही विशेष स्मृति जुड़ी है। जी हाँ दिवाली पर अभिनेता अबीर सूफी उनको याद किये जिनके जीवन में अन्धेरा है जो अपनी आखो से दुनिया को नहीं देखा सकते है | ‘मेरे सांई’ के हालिया कहानी में, एक रोचक कहानी दिखाई जाएगी जो कि सांई बाबा अपनी दिव्य शक्तियों के साथ कैसे एक नेत्रहीन  महिला की मदद करते हैं और उसे देखने में सक्षम कर देते है |  इस ट्रैक के लिए शूटिंग करते समय, अबीर सूफी थोड़े अभिभूत थे क्योंकि उन्हें अपनी पिछली दिवाली के दिन याद आ गए जब वह दृष्टिहीन लोगों के स्कूल जाते।