चाइना डोर से बाइक सवार का पैर कटा

उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन में इंदिरा नगर चौराहे पर बाइक से जा रहे बने सिंह मालवीय उम्र 54 वर्ष का पैर चाइना डोर से हटकर कट गया। चाइना डोर इस कदर उसके पैर में फंसी थी उसकी आईडी के पास से पैर कट कर अलग हो गया।
बाइक सवार को समझ ही नहीं आया कि यह सब क्या हो गया है जब पैर अलग होकर रोड पर गिरा तो वह देखकर गश खाकर गिर पड़ा। बीच चौराहे में हुई इस घटना को देखकर लोग सहम गए।
घटनास्थल पर होमगार्ड के जवान राहुल सिंह परिहार और कुछ लोगों ने घायल अवस्था में बने सिंह मालवीय को अस्पताल भेजा। जहां से उसे निजी अस्पताल में भेज दिया गया। उज्जैन में 1 सप्ताह के अंदर चाइना डोर से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
महू में भी घटना
चाइना डोर से रविवार की शाम खेत से घर लौट रहे बुजुर्ग भेरूलाल मुकाती उम्र 70 वर्ष की गर्दन कट गई। उन्हें छह टांके लगाने पड़े। इस घटना के बाद पुलिस ने पत्ती बाजार में शाहरुख उर्फ जब्बार की दुकान से पुलिस ने चाइना डोर की 16 चखरी जप्त की हैं।
चाइना की डोर से इंदौर उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इसी तरीके की दुर्घटनाएं हो रही हैं प्रशासन द्वारा चाइना डोर को प्रतिबंधित किया गया है उसके बाद भी यह बड़े पैमाने पर खुलेआम बिक रही है।