सुपर राइड का मजा लेते दिखे अनुपम खेर और नीना गुप्ता !

नीना गुप्ता और अनुपम खेर की दोस्ती शिव शास्त्री बलबोआ के घोषणा के बाद से काफी चर्चा में है। फिल्म अपने लीक से हटकर साहसिक अनुभव के लिए सुर्खियां बटोर रही है और अब सुपरबाइक का पोस्टर काफी रोमांचक दिख रहा है। जहा पर दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की लग रही हैं।

बॉक्सिंग के लिए अनुपम खेर का जुनून तो पहले के पोस्टर्स में हम देख चुके हैं और अब नीना गुप्ता साथ उनकी बाइकिंग राइड का रोमांच बस देखते बन रहा हैं। ऐसा लग रहा हैं कि उम्र के इस पड़ाव में भी ये दोनों कितने बेखौफ और बिंदास हैं । हाल ही में फ़िल्म का ये पोस्टर रिलीज किया गया। ये पहला मोशन पोस्टर हैं जहाँ नीना गुप्ता और अनुपम खेर एक साथ नजर आ रहे हैं।