अजय देवगन की भोला का दूसरा टीज़र

अजय देवगन की भोला फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही, फिल्म सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। पहला टीज़र लॉन्च होने के बाद दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं, जिससे जनता के बीच उत्साह भी एक पायदान ऊपर पहुंच गया है। मास महाराजा ने अब फिल्म का दूसरा टीज़र रिलीज किया है, और यह एक्शन से भरपूर एक मसालेदार, उत्तेजित व मनोरंजन से भरपूर फिल्म का वादा करती है। टीजर में अजय देवगन बेहद आक्रामक और डायनैमिक नजर आ रहे हैं। यह टीज़र यूनिक कैरेक्टर्स में स्टेलर स्टारकास्ट को भी दर्शाता है, जिसमें तब्बू एक पुलिस वाले के रूप में अपने एक्शन एलिमेंट दर्शाती हैं, वहीं दीपक डोबरियाल प्रमुख विलेन के रूप में पहली बार देखने को मिलेंगे, जबकि  विनीत कुमार, गजराज राव व अन्य के साथ संजय मिश्रा ग्रे पुलिस वाले के रूप में नजर आएंगे।