‘मरियम खान-रिपोर्टिंग लाइव’ में पत्रकार फवाद की भूमिका के लिये तारीफें बटोर रहें परम सिंह ने दिवाली के लिये खुद को एक लक्ज़री कार गिफ्ट की।
कड़ी मेहनत पर भरोसा करने वाले यह एक्टर काफी लंबे समय से हाई-एंड कार मर्सिडीज़ सीएलए अरबन स्पोटर्स 2018 खरीदना चाहते थे। इस दिवाली के पावन मौके पर उन्होंने अपने लिये एक खास तोहफा खरीदा है।
इस बारे में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा, ‘’यह कार पिछले काफी समय से मेरे दिमाग में थी। मैंने वाकई बहुत मेहनत की है और आखिरकार खुद को बेहतरीन रेड कलर की सीएलए कार तोहफे में दी।