तेजस्वी प्रकाश‘कर्णसंगिनी’ में नज़र आ रही हैं। यह खूबसूरत अभिनेत्री कभी भी अपने आकर्षण से दर्शकों को लुभाने में असफल नहीं रही हैं। आत्मविश्वास से भरे उनके व्यक्तित्व ने दर्शकों को राजकुमारी उरुवी के रूप में रोमांचित किया है। यह पहली बार है कि तेजस्पी मायथो जोनर में काम कर रही हैं और इसके लिये उतनी ही उत्साहित भी हैं। वह कहती हैं, ‘’मैंने कई तरह की भूमिकाएं निभायी हैं और मैं ऐसा करती रहूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी एक छवि में बंधकर रहूंगी, क्योंकि मेरे दर्शकों ने एक एक्टर के तौर पर मुझे पहचाना है, ना कि किसी किरदार विशेष के रूप में। इससे मेरा दिल आभार से भर जाता है।