इंदौर | मध्य प्रदेश उपभोक्ता फोरम ने बाईजूस के प्रबंधक और शाहरुख खान को एक महिला की शिकायत पर नोटिस दिया है | साथ ही मुआवजा देने और फीस वापस करने का भी फैसला सुना दिया है। इंदौर की प्रियंका दीक्षित ने शिकायत की थी कि 2021 में आईएएस की तैयारी के लिए बाईजूस कोचिंग क्लास में दाखिला लेने के लिए वह शाहरुख खान का ऐड देख प्रेरित हुई। 1 लाख 80 हजार फीस भरी लेकिन कोचिंग में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं था | जब इसकी शिकायत की तो पैसा वापस करने की बात कहकर कोचिंग वालों ने टाल दिया | कल इंदौर उपभोक्ता अदालत ने आदेश जारी किया कि प्रियंका की फीस तुरंत वापस की जाए और 5 हजार मुकदमेबाजी खर्च के रूप में दिए जाएं। बाईजूस पर भी 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।