नेपाल के पीएम इंदौर में स्वच्छता देखेंगे

इंदौर भारत के दौरे पर आ रहे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी इंदौर यात्रा के दौरान यहां की स्वच्छता देखेंगे। वह ट्रेचिंग ग्राउंड जाकर यह देखेंगे कि गीले कचरे से गैस कैसे बनाई जाती है। नेपाल के प्रधानमंत्री दो जून को इंदौर की यात्रा पर आ रहे हैं। सुबह इंदौर पहुंचने के तत्काल बाद वे उज्जैन रवाना हो जाएंगे। जहां पर महाकाललोक जाकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे । उसके बाद वापस इंदौर लौट कर आएंगे। होटल मेरियट में उनका लंच होगा। इसके बाद में इंदौर की स्वच्छता की स्थिति का जायजा लेने के लिए निकलेंगे। यहां की स्वच्छता को देखते हुए नेमावर रोड पर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंचेंगे, जहां पर गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री प्रचंड के इस प्लांट को अवलोकन कराने के बाद ट्रेचिंग ग्राउंड पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उन्हें प्लांट से संबंधित जानकारी दी जाएगी । नेपाल के प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में यह निश्चित किया गया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड पर सभी तैयारियां पूरी रखी जाए। ट्रेचिंग ग्राउंड पर नगर निगम द्वारा विकसित किए गए बगीचे में प्रधानमंत्री के लिए पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा।