शेखर कपूर  की  फ़िल्म ने भी जीता बेस्ट ब्रिटिश फ़िल्म अवॉर्ड

डायरेक्टर शेखर कपूर की सबसे हालिया फ़िल्म ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट’ को यूके, यूएसए और भारत में रिलीज़ किया गया और विश्व स्तर पर इसे ज़बरदस्त प्रतिक्रिया भी मिली।इस सप्ताह की शुरुआत में ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड्स हुए और जिन 9 श्रेणियों में फ़िल्म को नामांकित किया गया था उनमें से फ़िल्म ने चार अवॉर्ड्स अपने नाम किये: बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ब्रिटिश फ़िल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर।

शेखर कपूर ने फैंस के साथ इस खुशी को बांटते हुए सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा करते हुए कैप्शन में लिखा “थैंक यू नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स फ़ॉर दिस वेरी अनएक्सपेक्टेड ऑनर. बट दिस अवॉर्ड रियली बिलोंगस टू टीम ‘व्हाट्स लव फ़ॉर. ए डायरेक्टर इज मियरली ए सम टोटल ऑफ हिज/हर टीम।”