रोशनी अपने जीवन से बहुत कुछ चाहती है 

‘रीवा एक्सप्रेस’ में  रौशनी का किरदार निभा रही अंकिता बहुगुणा ने बताया की  मेरे लिए ‘रीवा एक्सप्रेस’ में काम करने का फैसला बेहद आसान था  क्योंकि  आर्यन जी के साथ  एक बार फिर काम करने का मौका मैं खोना  नहीं चाहती थी । हमने   ‘जीत लो मैराथन’ जैसे सफल  प्रोजैक्ट में साथ साथ काम किया है और मुझे पता था की  एक बार फिर एक  रचनात्मक  यात्रा को हम अच्छी तरह तय  करेंगे । 

रोशनी अपने जीवन से बहुत कुछ चाहती है जो उसे अभी तक नहीं मिला है। वह एक काम करने वाली लड़की है और अपनी नौकरी से बिल्कुल खुश नहीं है। वह अपने जीवन में नए अवसरों की तलाश में है। ‘रीवा एक्सप्रेस’ का पता चलते ही, उसे लगता  है   कि यह एक मौका है अपने सपनों  को पूरा  करने का.  यह भूमिका  आत्म-खोज के बारे में है  और मैंने इसकी तैयारी को बहुत समर्पण और लगन  से किया।