:: तिलक नगर से गोयल नगर टंकी तक 60 फीट रोड़ बनेगा; 2.59 करोड़ खर्च होंगे ::
:: एमआईसी की बैठक में मिली मंजूरी ::
इन्दौर । शहर के पूर्वी क्षेत्र को एक नई सड़क की सौगात मिलने जा रही है। यह सड़क ए.बी. रोड़ तेजपुर गडबडी पुल के आगे से ट्रेजर टाउन को जोड़ने के लिए बनेगी, इस पर 12.93 करोड़ रूपये खर्च होंगे। वहीं तिलक नगर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल से गोयल नगर पानी की टंकी तक करीब आधे कि.मी. की सीमेंट कांक्रेट रोड़ 2.59 करोड़ की लागत से बनाई जायेगी, जिसकी चौड़ाई 60 फीट होगी। इस सड़क के बनने के कनाडि़या रोड़ से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। तिलक नगर से रिंग रोड तक भी वाहन जा सकेंगे। इन दोनों ही मार्गों की मंजूरी गुरूवार को हुई महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में दी गई। बैठक में निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह, एमआईसी मेंबर राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, राकेश जैन, जीतु यादव, मनीष शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
:: नंदा नगर व आस-पास के क्षेत्र में नई ड्रेनेज लाइनों का जाल बिछेगा ::
मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में वार्ड-27 में एमआर-9 रोड़ पर अनोप टॉकिज चौराहे से आईटीआई चौराहा तक पुरानी ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नई ड्रेनेज डालने के काम को मंजूरी दी गई। इस लाइन से नंदानगर, बजरंग नगर, कारसदेव नगर, अनुदेशक नगर, क्लर्क कॉलोनी की गलियों की लाईनों को जोड़ा जाएगा। इस कार्य पर 8.38 करोड़ रूपये खर्च होंगे। ज्ञात हो कि करीब 10 साल पहले ही आईडीए ने इस एमआर-9 रोड़ का निर्माण किया था। अब फिर ड्रेनेज लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा जाएगा। इसके अलावा भंवरकुआं चौराहे से आई.टी. पार्क चौराहे तक और तेजाजी नगर अण्डरपास से पुष्पकुंज हास्पिटल तक स्टार्म वॉटर लाईन डालने की मंजूरी भी दी गई।
बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में महपौर की घोषणा के अनुरूप मेयर इन काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से मेधावी छात्रों को ई-बाइक, लेपटॉप व सायकल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में मेरिट में आने वाले 3 छात्राओं को ई-स्कूटी, हाई स्कूल में मेरिट सूची के अनुसार प्रथम 5 छात्राओं को लेपटॉप तथा अन्य 10 छात्राओं को सायकल प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इन्हें विद्यार्थियों को इन्हें सौंपा जाएगा।
:: सोमनाथ की नई चाल का नाम बदलक सोमनाथ नगर किया ::
बैठक में श्रमिक क्षेत्र में सोमनाथ की नई चाल का नाम बदलकर सोमनाथ नगर किया गया। सिक्ख समाज व बंजारा समाज के प्रतिनिधि मंडल की मांग पर मेयर-इन-काउंसिल के समक्ष रेडिसन चौराहे पर योद्धा वीर हरिसिंह नलवा की प्रतिमा लगाने और सत्यसांई चौराहा पर संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया था, इस प्रस्ताव पर बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई। साथ ही वार्ड-72 के नेमी नगर उद्यान का नाम प्रख्यात दिगम्बर जैन आचार्य के नाम पर आचार्य विद्यासागर उद्यान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
:: पीएम आवास की 15 दुकानों को अंतरित करने की मंजूरी व 680 हितग्राहियों सूची अनुमोदित ::
बैठक में पीएम आवास योजना में शिवालिक परिसर में निर्मित 7 दुकानों, अमलतास परिसर में निर्मित 3 दुकानों, अरावली परिसर में निर्मित 5 दुकानों सहित कुल 15 दुकानों को स्वामित्व के अधिकार पर अंतरित किये जाने की स्वीकृति दी गई। वहीं पीएम आवास योजना अंतर्गत गुलमर्ग परिसर-1 में EWS श्रेणी के 62 एवं LIG श्रेणी के 43 कुल 105 हितग्राहियों, शिवालिक परिसर (दुधिया देवगुराड़िया) में EWS के 2 एवं LIG के 2 कुल 4 हितग्राहियों, लाईट हाउस प्रोजेक्ट लाईट हाउस प्रोजेक्ट गुलमर्ग परिसर (कनाड़िया) में EWS के 201 हितग्राहियों, पलाश परिसर-01 (सिलीकॉन सिटी के पास) में EWS के 33 एवं LIG के 5 कुल 38 हितग्राहियों, नीलगिरी परिसर (सनावदिया) में 30 हितग्राहियों, पलाश परिसर-03 (ओमेक्स हल्स के पास) में कुल 10, पलाश परिसर-02 (ओमेक्स हिल्स के पीछे) EWS के 64 एवं LIG के 26 कुल 90, अरावली परिसर (भूरी टेकरी) में LIG श्रेणी के कुल 40, नर्मदा परिसर (बडा बांगडदा) में EWS श्रेणी के कुल 6, सतपुडा परिसर (बडा बांगडदा बुधारिया) EWS के 96 एवं LIG के 60 सहित कुल 680 से अधिक हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में कुछ अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।