तेज बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 19,600 के पार
मुंबई । भारत और अमेरिका में महंगाई में नरमी और वै‎श्विक बाजार में तेजी के कारण घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को तेज बढ़त के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 510 अंक उछलकर 65,413 पर और एनएसई निफ्टी 150 अंक बढ़कर 19,610 पर पहुंच गया। इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में देसी इक्विटी बाजार सोमवार को आधा फीसदी फिसल गया और इस तरह उसने एक दिन पहले विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान हुई बढ़त का ज्यादातर हिस्सा गंवा दिया। सूचकांक की दिग्गज कंपनियों जैसे एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में सतर्कता का भी असर पड़ा। सोमवार को सेंसेक्स 326 अंक टूटकर 64,934 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 82 अंकों की फिसलन के साथ 19,443 पर बंद हुआ। आज सुबह एशियाई बाजार भी उत्साहित थे और निक्की, हैंग सेंग और कोस्पी में 2-2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। एसएंडपी, एएसएक्स 200 1.5 फीसदी बढ़त पर कारोबार कर रहा था। एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को 15 नवंबर, 2023 को ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा। निर्गम मूल्य 282 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।