बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही

सेंसेक्स 33 अंक बढ़कर 74,119 पर बंद, निफ्टी 19 अंक चढ़कर 22,493 पर बंद
मुंबई । बीते सप्ताह के कम कारोबारी ‎दिनों में घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखा गया। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के इस वर्ष ब्याज दर में कटौती किए जाने के आश्वासन से विश्व बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और धातु समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। बीते सप्ताह महा‎शिवरा‎त्रि के अवसर पर 08 मार्च को शेयर बाजार बंद रहे। ‎‎जिसकी वजह से शेयर बाजार में केवल चार ‎दिन ही कारोबार हुआ। शेयर बाजार मे चार ‎दिनों के कारोबार में तीन ‎दिन ‎गिरावट और दो ‎दिन तेजी रही। ‎ सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 120 अंक बढ़कर 73,927 पर खुला और 66 अंकों की बढ़त के साथ 73,872 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70 अंक की बढ़त के साथ 22,408 पर खुला और अंक (0.12%) की बढ़त के साथ 22,405 के स्तर पर बंद हुआ। वित्तीय, ऊर्जा और आईटी शेयरों के टूटने से मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 227 अंक की गिरावट के साथ 73,644 पर खुला और 0.26 प्रतिशत टूटकर 73,677.13 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी50 75 अंक की गिरावट के साथ 22,330 पर खुला और 49.30 अंक कमजोर होकर 22,356.30 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी सेशन की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 210 अंकों की गिरावट के साथ 73,466 पर खुला और 408.86 अंकों की बढ़त के साथ 74,085.99 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 56 अंक फिसलकर 22,300 के स्तर पर खुला और 117.75 अंक उछलकर 22,474.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 82.35 अंकों की गिरावट के साथ 74,048.98 के स्तर पर खुला और 33.40 अंकों की बढ़त के साथ 74,119.39 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 19.65 अंक टूटकर 22,454.40 पर खुला और 19.50 अंक चढ़कर 22,493.55 पर बंद हुआ।