कुछ महीनों में चीजें ठीक नहीं रही, मुझे यकीन था एक दिन मैं फिर चमकूंगा

-मैदान में टीम इंडिया की जीत के बाद फूट-फूटकर रोए हार्दिक पांड्या
नई दिल्ली । टीम इंडिया टी 20 क्रिकेट विश्व कप विजेता बन गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। मैच में एक मोड़ ऐसा भी आया जब जीत भारत से दूर जाती दिखी। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और 6 विकेट बाकी थे, लेकिन तब टीम इंडिया के गेंदबाजों का जादू चला। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने विकेट की झड़ी लगा दी। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए थे जब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन पांड्या ने इस प्रेशर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सटीक गेंदबाजी की। आखिरी गेंद डालते ही हार्दिक और टीम जीत के जश्न में डूब गई।
मैच खत्म होते ही पांड्या फूट फूट कर रोने लगे। पिछले कुछ महीनों के संघर्ष के बाद वह मैदान पर अपने आंसू रोक नहीं पाए। 2023 वर्ल्ड कप में चोट की वजह से बाहर होने के बाद से चीज़ें खराब होती गई। आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली तो फैंस ने जमकर ट्रोल किया। इसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ा। ना बल्ले से रन बन रहे थे और ना ही गेंदबाजी में कुछ कर पा रहे थे। 14 मैचों में हार्दिक ने सिर्फ 216 रन बनाए और 11 विकेट लिए। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी खराब रहा और टीम टूर्नामेंट में निचले पायदान पर रही।
इन सबका मानसिक दबाव पहले से झेल रहे हार्दिक पांड्या के निजी जिंदगी में भी काफ़ी कुछ ठीक नहीं चल रहा था। मीडिया में उनकी पत्नी से तलाक की खबरें आईं। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी नताशा ने शादी की सभी तस्वीरों को हटा दिया जिसके बाद यह खबर फैल गई कि दोनों के बीच अनबन है। यह भी खबर आई कि हार्दिक को अपनी 70 फीसदी प्रॉपर्टी पत्नी नताशा के नाम करनी होगी। साथ ही बेटे की कस्टडी भी छिन जाएगी। इन सब को पीछे छोड़ते हुए हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह बेहद भावुक पल है। खासकर मेरे लिए छह महीने से मैंने एक शब्द भी नहीं बोला है, चीजें ठीक नहीं रही हैं, लेकिन मुझे पता था कि एक समय आएगा जब मैं चमकूंगा।