इन्दौर नगर निगम बजट सत्र – काले कपड़े पहन तख्तियां ले पहुंचे कांग्रेसी पार्षद

इन्दौर नगर निगम में भ्रष्टाचार, अनियमितताओं से जुड़े कई मुद्दों के खिलाफ मुखर हो रहे कांग्रेसी पार्षद आज निगम बजट सत्र के दौरान काले कपड़े पहनकर और तख्तियां लेकर पहुंचे।
बता दें कि इन्दौर नगर निगम के आज से शुरू हुए बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश होने जा रहा है। सम्मेलन शुरू होते ही कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया है। वे हाथों में तख्तियां लेकर आएं थे जिस पर सभापति मुन्नलाल यादव ने कांग्रेस पार्षदों को चेतावनी दी की तख्तियां बाहर कर दें नहीं तो सभी को निलंबित कर दूंगा। इसके बाद आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए सैनिकों के साथ देश की सभी प्रमुख हस्तियों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद सभापति मुन्नालाल यादव ने 5 मिनट के लिए सत्र स्थगित कर दिया।