कैलाश विजयवर्गीय का सोशल अकाउंट हैक, हैकर ने डाला क्रिप्टो करंसी प्रमोशन मैसेज, शिकायत के बाद हुआ रिस्टोर

इन्दौर सोशल साइट्स वर्ल्ड में एक सनसनीखेज घटनाक्रम के चलते बुधवार रात दुनिया भर में कई सोशल अकाउंट्स हैकर्स द्वारा हैक किए गए उनमें इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं। हैकर ने कैलाश विजयवर्गीय के X एक्स अकाउंट को बुधवार रात हैक कर उस पर अंग्रेजी में लिखा कि – यह हैक किया गया अकाउंट है!! सोलाना- हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, हम उसका टोकन पता प्रकाशित करते हैं, ताकि हम उसे पंप कर सकें और साथ में मुनाफा कमा सकें।
कैलाश विजयवर्गीय सहित कई अन्य हैक अकाउंट पर पोस्ट इस मैसेज के बाद बताया जा रहा है कि यह हैकिंग क्रिप्टोकरेंसी के प्रमोशन के उद्देश्य से की गई है। हैकर ने अंग्रेजी में लिखे अपने उक्त मैसेज के साथ एक लिंक भी शेयर की थी। 18 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित जो अकाउंट हैक हुए, उनमें दुनिया के गोल ब्राजील, हैदराबाद मेट्रो, सैंटा क्रूज काउंटी आदि प्रमुख अकाउंट्स शामिल हैं। हालांकि शिकायत के बाद तकरीबन इन सभी अकाउंट को कुछ ही देर बाद रिस्टोर किया जा चुका। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्स अकाउंट भी इसी तरह हैक हो चुका है।