प्रतापगढ़ से आता नशा मेरे पास पूरी डिटेल: कैलाश विजयवर्गीय

-आपने सिर्फ चोरों को पकड़ा है, अब चोरों की मां को भी पकड़िए
-नशे का कारोबार करने वालों को बख्शेंगे नहीं
इन्दौर इंदौर में नशे के कारोबार के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हैं। मुझे नाम भी पता है कि कौन लोग इस कारोबार के पीछे हैं। यह दावा सीएम की मौजूदगी में भरे मंच से करते हुए केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव से प्रदेश में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंच से सभा को संबोधित करते विजयवर्गीय ने कहा- आप मुख्यमंत्री भी हैं और इंदौर के प्रभारी मंत्री भी हैं। नशे के कारोबार पर नकेल के लिए आपको भोपाल से भी निर्देश जारी करना होंगे। भोपाल के अधिकारियों के माध्यम से राजस्थान पुलिस से संपर्क कर बड़ी कार्रवाई करनी होगी। अब तक आपने सिर्फ चोरों को पकड़ा है। इस कारोबार के चोरों की मां को भी पकड़िए। नहीं तो ये लोग इंदौर के युवाओं को बर्बाद कर देंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस संबोधन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शेंगे नहीं। पुलिस और प्रशासन को पूरी छूट है। बता दें कि मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव 4 फ्लाई ओवर के लोकार्पण हेतु इन्दौर प्रवास पर आए थे।